भोपाल
कोलार रोड के ग्राम कजलीखेड़ा के पास बुधवार शाम दो बाइक के बीच आमने-सामने से हुई टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, शाम करीब सात बजे कजलीखेड़ा के आगे पुलिया के पास दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई थीं।
एक बाइक पर दो युवक आैर दूसरी बाइक पर पिता-पुत्र समेत तीन लोग सवार थे। मृतकों की शिनाख्त ग्राम गोंडीपुरा (कोलार रोड) निवासी चंदर सिंह (20), इंदर सिंह (30), ग्राम बखरिया (मंडीदीप) निवासी चतर सिंह (40) व पुत्र जीतमल (18) के रूप में हुई है। जीतमल बाइक चला रहा था।
तीनों लोग कोलार रोड से गोल गांव होते हुए गांव बखरिया जा रहे थे। दूसरी बाइक चंदर सिंह चला रहा था। चंदर एवं इंदर कोलार डेम से गांव गोंडीपुरा आ रहे थे। कजलीखेड़ा के आगे पुलिया के पास दोनों की बाइक टकरा गई। ये सभी मजदूरी करते थे। घायल फारम सिंह को गंभीर हालत में जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।