Tuesday , March 21 2023
Home / राष्ट्रीय / फर्जी लाइक्स का धंधा, फेसबुक ने चलाया डंडा

फर्जी लाइक्स का धंधा, फेसबुक ने चलाया डंडा

नई दिल्ली

fblikesफेसबुक ने पिछले कुछ अरसे से चल रहे फर्जी लाइक के गोरखधंधे को पूरी तरह खत्मे कर दिया है। फेसबुक की मानें तो उसने यूजर्स के तकरीबन 2 लाख फर्जी लाइक्स को साफ किया है और फर्जी लाइक्स के धंधे में जुड़े तकरीबन 40 समूहों के ऐसे बिजनेस को खत्म करने में सफलता पाई है। ये सभी बिजनेस समूह फर्जी लाइक्स बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। लंबे समय से परेशान फेसबुक इन समूहों के नकली पेज, लाइक्सर से बहुत परेशान था और काफी समय से इन्हें हटाने के लिए काम कर रहा था।

ऐसे खत्म किया धंधा

फेसबुक के मुताबिक इन फर्जी लाइक बेचने वाले बिजनेस समूह को खत्म करने के लिए उसने पैटर्न रिकगनेशन टेक्नोिलॉजी का प्रयोग किया। इस तकनीक से फर्जी पेज, उसका प्रमोशन, लाइक्सर को बनाने वाली कई तरह की एक्टिविटी को रोका गया। फेसबुक के मुताबिक इस तकनीक से फर्जी लाइक बेचने वाले यूजर्स को खरीदने वाले तक डिलेवरी करने में बहुत ही दिक्केतें आई।

कई सर्विस बंद, यूजर्स को किया सूचित

फेसबुक के मुताबिक पिछले कुछ समय से चल रहे प्रयासों से लाइक्स बेचने वाली सर्विस के पेज डाउन होते चले गए और कइयों ने अपनी सेवाओं को बंद कर दिया। उधर, फेसबुक ने फर्जी लाइक्स हटाते समय फेसबुक एडमि‍निस्ट्रे टर्स को पहले सूचित किया। फेसबुक ने तकरीबन 2 लाख पेजों से लाइक्सस हटाए हैं।

फर्जी लाइक्सस से नुकसान

फेसबुक के मुताबिक फर्जी लाइक्सन को खरीदना एक समय तक के लिए आपको अच्छा लगता है, लेकिन दरअसल यह आपके पेज के लिए अच्छा नहीं होता। फेसबुक के मुताबिक ऐसे लाइक्स आपको उस असली लाइक तक जाने से रोकते हैं, जिनके लिए आपने स्टेेटस या पेज बनाया है।

About Editor

Check Also

आर्मी चीफ नरवणे की चेतावनी, LoC पार करने वाले आतंकी जिंदा नहीं लौट पाएंगे

नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर के नगरोटा इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार ...

Leave a Reply