फातुल्ला
आईसीसी के स्टार बल्लेबाज व दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स का रिकार्ड खतरे में है। बंगलादेश के टेस्ट बल्लेबाज मोमिनुल हक भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट में उनके रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं। पिछले 11 टेस्ट मैचों में लगातार अर्धशतक जमा चुके मोमिनुल डीविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी करने से मात्र एक अर्धशतक दूर हैं।
वहीं उन्होंने कल होने वाले मैच से पहले कहा, ‘‘आपने ही मुझे रिकॉर्ड के बारे में याद दिलाया क्योंकि मैं उसके बारे में भूल चुका था। मुझे किसी तरह का दबाव नहीं लग रहा है और मैं इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं। मैं मैदान पर इस बारे में याद करने की कोशिश भी नहीं करूंगा।’’ धुरंधर बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीविलियर्स ने वर्ष 2012 से 2014 के बीच टेस्ट मैचों में लगातार 12 अर्धशतक जड़े थे जबकि मोमिनुल का सफर 2013 से शुरू हुआ और वह डीविलियर्स के रिकार्ड की बराबरी करने के करीब हैं।