भोपाल
व्यापमं घोटाले को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ मुहिम चला रहे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने घोटाले में आरोपी बनाए गए राज्यपाल रामनरेश यादव का बचाव किया है। दिग्विजय सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके रामनरेश यादव की छवि एक ईमानदार राजनेता की रही है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि व्यापम घोटाले में उनकी कोई भूमिका रही होगी। वह कांग्रेस विधायकों का धरना खत्म कराने विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने राज्यपाल के बेटे की मौत पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं करना चाहता। राज्यपाल के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। इस दुख में हम सब उनके साथ हैं।