लखीमपुर खीरी
यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिसवाले द्वारा नशे में धुत्त होकर सड़क पर एक महिला को पकड़ने का मामला सामने आया है। घटना के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है। घटना रविवार को निघासन थानाक्षेत्र में हुई। फायरब्रिगेड का सिपाही सूरखान सिंह यादव नशे में धुत्त सड़क पर खड़ा था। उसने सड़क से गुजर रही एक महिला को पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला भी शराब के नशे में थी और उसने इसका विरोध नहीं किया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। बाद में लोगों ने किसी तरह समझा बुझाकर महिला को सिपाही की पकड़ से आजाद कराया।
एसपी अरविंद सेन ने कहा कि फायर ब्रिगेड कर्मी द्वारा वर्दी पहनकर किया गया कृत्य निंदनीय है। उसको तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मूलरूप से फिरोजाबाद का रहने वाला फायर ब्रिगेड का यह सिपाही करीब पांच महीने पहले निघासन के फायर ब्रिगेड यूनिट में तैनात हुआ था। करीब पांच महीने पहले उसका ट्रांसफर गोला कस्बे में हो गया था। शनिवार को वह निघासन आया था। यहां पहले उसने जमकर शराब पी और सड़क पर ऐसी हरकत करने लगा।