Friday , March 17 2023
Home / भोपाल/ म.प्र / सोनागिरी चौराहे से कल्पना नगर सड़क गड्ढों में तब्दील

सोनागिरी चौराहे से कल्पना नगर सड़क गड्ढों में तब्दील

भोपाल।

9-bhel-2-225x300वैसे तो उप नगर भेल क्षेत्र में लगभग सभी जगहों की सड़कों दुर्दशा खराब है, लेकिन सोनागिरी चौराहे से कल्पना नगर की तरफ जाने वाली सड़क बदहाल हो चुकी है। जबकि तीन साल पहले प्रशासन द्वारा इस सड़क पर सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराए गए थे,लेकिन वर्तमान में इस इस सड़क पर वाहन चालकों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कई गड्ढों से गुजरना पड़ता है।
कुछ सालों पहले सोनागिरी से लक्षमी नगर,कल्पना नगर तक जाने वाली यह सड़क सिंगल हुआ करती थी। प्रशासन द्वारा इस सड़क का चौड़ीकरण ,सौंदर्यीकरण आदि कार्य किए गए। यह कार्य सतनामी नगर तक किया गया। इस दौरान सड़क किनारे लगी दुकानों को भी पीछे हटाया गया था। प्रशासन के इस कार्य से क्षेत्रीय रहवासियों को यह लग रहा था कि सड़क चौड़ी होने से यातयात आसान हो जाएगा और अब बदहाल सड़क का सामना नहीं करना पड़ेगा,लेकिन मौजूदा हालत में इस सड़क की हालत पहले से बद्तर होती जा रही है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। वह भी ऐसी स्थिति में जब इस सड़क पर कार्य हुए कुछ साल ही बीते हैं। इस सड़क पर यातयात अधिक रहता है। आलम यह है कि सतनामी नगर के नजदीक तो इस सड़क को देखकर यह लगता नहीं है कि कभी इसका निर्माण भी हुआ था। दोनों तरफ सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। इन गड्ढों में बरसात का पानी भरा हुआ है। इससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ इसी तरह के हाल सतनामी नगर से कल्पना नगर की तरफ मोड़ पर बने हुए हैं। यहां पर तो बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है,जिसमें पानी भरा हुआ है। यही हालत आगे भी बने हुए हैं। वाहन चालक सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से इधर-उधर से वाहन निकाल रहे हैं। ऐसे में जब मुख्य सड़क के हाल बदहाल हैं तो कालोनियों की सड़कों की स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

About Editor

Check Also

हार के बाद भी शिवराज सरकार में इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया बने हैं मंत्री, आगे क्या

भोपाल उपचुनाव में शिवराज सरकार में शामिल 2 मंत्री चुनाव हार गए हैं। चुनाव हारने ...

Leave a Reply