नई दिल्ली
आरएसएस ने भूमि अधिग्रहण बिल पर सरकार की किसान विरोधी छवि बनने पर चिंता जताई है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने इस बाबत संघ से मदद की गुहार लगाई है। संघ ने बीजेपी को ये भी आश्वासन भी दिया है कि उनके कार्यकर्ता भी इस मुद्दे पर सरकार की छवि निखारने में जुटेंगे।
अरसे बाद आरएसएस और बीजेपी की समन्वय समिति की बैठक हुई तो संघ ने नसीहतों की झड़ी भी लगाई और साथ ही सुर में सुर मिलाकर चलने पर सहमति भी बनी। संघ ने बीजेपी को बिहार पर खास तैयारी करने को भी कहा। बिहार में पार्टी का संगठन है, लेकिन संघ चाहता है कि बिहार में और तेजी से काम होना चाहिए।
बैठक में यह भी तय हुआ कि संघ देश की जनता को भूमि अधिग्रहण बिल पर सरकार का नजरिया समझाने के लिए अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा। संघ की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि वह लोगों को भूमि अधिग्रहण बिल की विशेषताओं की जानकारी देने के लिए अभियान चलाएगा। योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का दर्जा मिलने के बाद आरएसएस और बीजेपी योग दिवस पर देशभर में कार्यक्रम भी करेंगे।