भोपाल
रफीक खान – अशोक पटेल ने लिए नाम वापस
16 अप्रैल को होंगे चुनाव
गोविन्दपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चुनाव में उद्योगपति मुकेश सचदेवा और शीरीष परांडेकर आमने-सामने है। गुरूवार को नाम वापसी में आखिरी तारीख थी। उद्योगपति रफीक खान और अशोक पटेल ने अध्यक्ष पद के चुनाव से नाम वापस ले लिये। इसी तरह नाम वापसी के बाद सचिव पद के लिए पंकज बिंद्रा – अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद के लिए केजी बंसल-के एन कुमार और संयुक्त सचिव के लिए सौरभ शर्मा-मदन गुर्जर चुनाव मैदान में डटे है। इस बार परिवर्तन पैनल और पुरानी पैनल में मुकाबला दिलचस्प देखने को मिलेगा। परिवर्तन पैनल नए उद्योगपति का चेहरा सामने आया है। जबकि एसोसिएशन के चुनाव में पुराने चेहरे मुकेश सचदेवा, पंकज बिंद्रा, केजी बंसल अपना वर्चस्व बनाये रखने की कोशिश करेंगे। इस बार एसोसिएशन में 307 मतदाता सदस्य है। दो साल बाद एसोसिएशन के नए चुनाव 16 अप्रैल को होना है। नामांकन के बाद चुनाव प्रचार तेजी से शुरू हो गया है। अमरजीत सिंह पूर्व में ही जीआईए के उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। ईसी मेंबर के रूप में डी के कोहली, हबीब हुसैन, हरून रशीद खान, कनवरजीत सिंह, मनीष दर्यानी, नंदलाल गुप्ता, नीरज शर्मा, प्रखर तिवारी, प्रशांत गुप्ता, राजीव कोशल, रविन्द्र शर्मा, सुनिल भार्गव, श्रीमती कविता खन्ना, श्रीमती मीनू कौशिक चुनाव मैदान में है। 16 अप्रैल को होने वाले चुनाव में सुबह 9 बजे मतदान शुरू होगा जो शाम को 5 बजे तक चलेगा, शाम 6 बजे मतगणना के बाद ही परिणाम घोषित हो जायेगा।