रायपुर
छत्तीसगढ़ के आबकारी (शराब) मंत्री अमर अग्रवाल के एक बयान पर शराब दुकान का विरोध कर रहे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बाद में पुलिस की सुरक्षा में मंत्री को रवाना करना पड़ा।
छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल एक दिवसीय प्रवास पर रायगढ़ पहुंचे थे। वहां उनसे बेलाडुला क्षेत्र के ग्रामीणों ने पहुंच कर मेरिन ड्राइव की शराब दुकान बंद करने का आग्रह किया। अपने बयानों के लिए पहले भी चर्चित रहे अमर अग्रवाल ने ग्रामीणों से कहा कि शराब पीने वालों को मना करो शराब दुकान को क्यों बंद करा रहे हो, आबकारी मंत्री के इस बयान से शराब दुकान हटाने के लिए आंदोलनरत ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
स्थिति बिगड़ती देखकर वहां पुलिस बल तैनात करके मंत्री जी को आनन-फानन में सर्किट हाऊस रवाना किया गया। मंत्री के बयान से ग्रामीणों का आक्रोश और भी बढ़ गया। ज्ञात रहे कि कलमी, जोगीडीपा स्थित शराब दुकान बंद करने को लेकर महिलाएं लामबंद हैं। शराब दुकान की नीलामी से पहले ही विरोध शुरू कर दिया गया था।