नई दिल्ली
बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सनसनीखेज दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने 1950 में संयुक्त राष्ट्र में सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता को ठुकरा दिया था। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्वीट में लिखा है कि अगर आप नेहरु म्यूजियम जाएं तो विजयलक्ष्मी पंडित की फाइल नंबर 59 और 60 में जवाहर लाल नेहरु के 1945-50 में संयुक्त राष्ट्र को लिखे खतों को जरूर देंखे।
1950 में अमेरिका ने चीन की जगह भारत को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता वीटो पावर के साथ देने का ऑफर दिया था, लेकिन जवाहर लाल नेहरु ने इसे ठुकरा दिया था और लोकसभा में झूठा बयान दिया था। सुब्रह्मण्यम स्वामी के इस दावे और जवाहर लाल नेहरु पर तीखे हमले के बाद एक बार फिर से सियासत गरमा सकती है