Saturday , March 25 2023
Home / राजनीति / जीतें या हारें, नहीं छोड़ेंगे नीतीश का साथ: लालू

जीतें या हारें, नहीं छोड़ेंगे नीतीश का साथ: लालू

पटना

lalu-300x200आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव हम हारे या जीतें लेकिन नीतीश कुमार का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। उनका कहना है कि नीतीश कुमार के साथ आरजेडी का गठबंधन लंबे समय तक चलेगा।  गौरतलब है कि लालू प्रसाद नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। लालू का कहना है इस बार के चुनाव में वो बीजेपी की घर वापसी करा देंगे। लालू ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है और इस लड़ाई में वो नीतीश कुमार के साथ हैं। वहीं नीतीश कुमार को जहर बोलने के सवाल पर लालू ने कहा कि ये सब मीडिय की उड़ाई हुई खबरें हैं मैंने नीतीश को ज़हर नहीं बोला। मैंने कहा था कि सांप्रदायिक ताकतों को दूर करने के लिए मैं विष भी पी सकता हूं।

About Editor

Check Also

कांग्रेस ने बताया अर्थव्यवस्था की बर्बादी, तो BJP ने आज गिना डाले नोटबंदी के फायदे

नई दिल्ली देश में ठीक चार साल पहले आज के ही दिन आधी रात से ...

Leave a Reply