भोपाल
वनरक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी और पूर्व मंत्री जगदीश देवड़ा के पीए राजेंद्र सिंह गुर्जर ने एसटीएफ पर आरोप लगाया कि एसटीएफ ने दबाव डालकर मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर कराए। अदालत में आज पेशी के दौरान गुर्जर ने यह आरोप लगाए। जिला अदालत में आज विशेष न्यायाधीश बीएस भदौरिया की कोर्ट में वनरक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी राजेंद्र सिंह गुर्जर और सुधीर शर्मा को पेश किया गया। इन दोनों से पुलिस रिमांड पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ की जा रही थी।
अदालत में जैसे ही दोनों को पेश किया गया तो गुर्जर ने एसटीएफ द्वारा पेश मेमोरेंडम को गलत बताया और कहा कि एसटीएफ ने पहले उनसे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया था। मगर जब उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने एक कागज पर कुछ लिखकर जबरदस्ती हस्ताक्षर करा लिए। गुर्जर के इस बयान के बाद अदालत ने उनसे लिखित शिकायत करने को कहा और गुर्जर को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। साथ ही सुधीर शर्मा को भी इस मामले में 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।