रीव
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कब्जे में रीवा के युवक के होने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। युवक द्वारा बताए गए पते का सत्यापन किया जा रहा है। लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। बताया गया है कि रीवा जिले के मऊगंज तहसील अंतर्गत छतैनी थाना शाहपुर के एक युवक के बारे में गृह मंत्रालय ने जानकारी मांगी है। जिसके बाद पुलिस पता छानने के लिए गांव सहित अन्य क्षेत्रों में पड़ताल की लेकिन अभी तक संबंधित युवक के निवास संबंधी पुष्टि नहीं हो पाई है। सूत्रों ने बताया कि अनिल साकेत नाम बताने वाला उक्त युवक पांच दिनों पूर्व राजस्थान स्थित सीमा से पाकिस्तान जाते हुए कथित तौर पर पाक रेंजर्स के हाथ लग गया था। जिसकी जानकारी भारत भेजी गई है। उसी आधार पर वेरीफिकेशन का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारियों ने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। लेकिन उक्त युवक के वेरीफिकेशन की पुष्टि की है। फ़िलहाल पुलिस जांच में जुटी है।