नई दिल्ली
यमन में फंसे 11 भारतीयों को वापस लाने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का शुक्रिया अदा किया है।
ट्वीट कर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान की मदद से यमन से वतन लौटने वाले 11 भारतीयों का मैं स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, इस मानवीय भाव के लिए आपका शुक्रिया।’
पाकिस्तान ने भी कहा है कि उसे भारतीय लोगों की फिक्र है। भारत में पाक राजदूत अब्दुल बासित ने कहा, ‘पाक पीएम नवाज शरीफ का यह काम दिखाता है कि वह भारत के लोगों के बारे में कैसा महसूस करते हैं। मुझे यकीन है कि इन्हीं सकारात्मक कदमों की जमीन पर हम आने वाले महीने और साल खड़े करेंगे और अपनी समस्याओं पर सहमति बनाकर साथ आने की कोशिश करेंगे।’
ये 11 लोग कराची के रास्ते भारत आए हैं। यमन में फंसे इन लोगों को पाकिस्तान ने वहां से कराची पहुंचाया और फिर कराची से भारत। इसके लिए पाकिस्तान का शुक्रिया अदा करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी खुशी जताई कि भारत की मदद से अन्य देशों के लोग भी अपने-अपने वतन लौट सके।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘मानवता की सेवा किसी सीमा को नहीं जानती। मुझे खुशी है कि हमने यमन से लोगों को निकालने में कई देशों की मदद की।’ भारत ने यमन में फंसे कई देशों के नागरिकों को निकाला है।
मोदी ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी भी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘भारत ने अपने पड़ोसियों बांग्लादेश, मालदीव्स, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका की मदद की है।’