नई दिल्ली
दिल्ली के पीतमपुरा इलाके से 35 लाख रुपये कलेक्ट करके लौट रहे बाइक सवार को लूट लिया गया। यह वारदात गुलाबी बाग पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर दोपहर के वक्त अंजाम दी गई। बाइक सवार रुपये लेकर लाहौरी गेट जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक लुटेरों को सूचना लीक हो गई थी और उन्होंने मौका पाते ही वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस का कहना है कि लाहौरी गेट एरिया में चावल के एक कारोबारी हैं। इनके दो मुलाजिम 35 लाख रुपये कलेक्ट करने के लिए पीतमपुरा गए थे। लौटते वक्त जब वे गुलाबीबाग थाने से 100 मीटर की दूरी पर एक अंडरपास से गुजर रहे थे, तभी लुटेरों ने उन्हें रोक लिया। फिर पिस्टल निकालकर बट से दोनों को घायल कर दिया और बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालकर सुबूत जुटाने की कोशिश कर रही हैं।