धौलपुर
राजस्थान के धौलपुर में एक स्कूल बस में बिजली का करंट आ जाने से कई स्टूडेंट और टीचर जख्मी हो गए. हादसे में जख्मी सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला धौलपुर के बसेरी गांव का है, जहां शुक्रवार सुबह एक प्राइवेट स्कूल की बस बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई. करंट से छात्रों समेत करीब 20 लोग की हालत बिगड़ गई. अस्पताल में भर्ती टीचर की हालत नाजुक बताई जा रही है. हाई टेंशन तार काफी नीचे तक लटक रहा था, जिससे यह बस को छू गया. करंट इतना तेज था कि इसकी चपेट में आते ही बस के चारों टायरों में आग लग गई.