मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर शादी का इंतजार पूर देश को है। जबसे उनकी शादी की खबर आई है हर कोई यही जानना चाहता है कि उनकी शादी कहां होगी, कैसे होगी, कौन मेहमान होगा। वैसे सूत्रों के मुताबिक शाहिद की शादी में उनकी तीन माएं शामिल हो सकती हैं। सबसे पहले तो शाहिद की तैयारियों में जुटी उनकी अपनी मां नीलिमा तो खास मेहमान रहेंगी ही साथ ही उनके पिता पंकज कपूर की दूसरी पत्नी सुप्रिया पाठक भी मौजूद रहेंगी। वैसे इन दोनों मांओं के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन उनकी तीसरी मां के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। दरअसल शाहिद की तीसरी मां हैं उनकी मां नीलिमा के पूर्व पति राजेश खट्टर की पत्नी वंदना सजनानी। खबर है कि वंदना भी इस शादी में शामिल होने वाली हैं। गौरतलब है कि जुलाई में शाहिद की दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत से शादी होने वाली है।