मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा ने लेखिका शोभा डे को नोटिस भेजकर उनसे राज्य सरकार के फैसलों पर किए गए ट्वीट पर सफाई मांगी है। शोभा ने हाल में महाराष्ट्र के मल्टीप्लेक्सों में प्राइम टाइम में अनिवार्य रूप से मराठी फिल्म दिखाए जाने के फडणवीस सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया था। विधानसभा के प्रधान सचिव अनंत कलसे ने कहा, मैंने अध्यक्ष की ओर से उन्हें नोटिस भेजा है। एक हफ्ते में अपना पक्ष रखने को कहा गया है। नोटिस दो दिन पहले जारी किया गया है। इसे मान लिया गया है। शोभा से स्पष्टीकरण मांगा गया है। शुक्रवार को समाप्त हुए बजट सत्र के दौरान शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने सरकार के फैसले पर शोभा के ट्वीट के बाद उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का नोटिस दिया था. उपन्यासकार ने ट्वीट किया था कि देवेंद्र डिक्टेटवाला फडणवीस फिर से..गोमांस से फिल्मों तक. यह वह महाराष्ट्र नहीं रहा जिससे हम सब प्यार करते हैं. नाको, नाको. ये सब रोको