मुंबई
टेलिविजन शो संजीवनी में डॉक्टर ओमी का किरदार निभाने वाले मशहूर कलाकार संजीत बेदी अब इस दुनिया में नहीं रहे। खबर है कि कुछ दिनों से संजीत कोमा में चल रहे थे और उनके ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया था। मुंबई के एक हॉस्पिटल में पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जंग से जूझ रहे संजीत ने मंगलवार को आखिरी सांस ली। आज सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया।
संजीत की पत्नी के अलावा पूरा का पूरा टेलिविजन इंडस्ट्री, उनके दोस्त और फैन्स सदमें में हैं। गौरतलब है कि संजीत टीवी सीरियल संजीवनी में अपने किरदार को लेकर खूब फेमस रहे। उन्होंने इस शो में डॉक्टर उमेश जोशी उर्फ ओमी किरदार निभाया था। इसके अलावा संजीत ने ‘क्या होगा निम्मो’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘थोड़ी सी जमीन, थोड़ा सा आसमान’ और ‘जाने क्या बात हुई’ आदि सीरियलों में भी काम किया है।