नई दिल्ली
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद एक विडियो में रोमांस करते नजर आ रहे हैं। यह विडियो बनाया है भारत में जर्मनी के दूतावास ने। बॉलिवुड मूवी ‘कल हो न हो’ के टाइटल सॉन्ग पर बने इस विडियो में जर्मनी के एंबैसडर माइकल स्टाइनर शाहरुख खान की भूमिका में हैं और उनकी पत्नी प्रीति जिंटा का रोल निभा रही हैं। सलमान खुर्शीद सैफ अली खान के रोल में जर्मन एंबैसडर की पत्नी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टाइनर को करन जौहर की 2003 में आई इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग बहुत पसंद आया। जावेद अख्तर के लिखे इस गाने को सोनू निगम ने गाया है। इस गाने में भविष्य या भूत की चिंता किए बगैर वर्तमान में जीने की बात की गई है। इसमें सैफ की भूमिका निभा रहे सलमान खुर्शीद ट्विटर पर छाए हुए हैं। कुछ लोग उनके विडियो को मजेदार बता रहे हैं, तो कुछ लोग जोक्स भी बना रहे हैं। आलोचना करते हुए निशाना साधने वालों की भी कमी नहीं है।
एंबैसडर ने अपने निवास पर इसका प्रीमियर किया गया, जिसमें ऐक्ट्रेस शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, जावेद अख्तर और मधु किश्वर समेत कुछ अन्य लोग मौजूद थे। सैफ ने इस विडियो को एक ऐसा डिप्लोमैटिक कदम बताया है, जो हटकर है। जावेद अख्तर ने इस विडियो पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘मुझे हमेशा लगता था कि राजनेता और डिप्लोमैट बहुत अच्छे ऐक्टर होते हैं। अब इसका सबूत भी हमारे पास है।’
स्टाइनर ने कहा कि इस विडियो में काम करना उनके लिए बहुत मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘तीन मुश्किलें थीं। पहली- मैंने आज से 50 साल पहले स्कूल में ऐक्टिंग की थी। दूसरी- मुझे हिंदी नहीं आती, इसलिए लिप सिंकिंग करना बड़ा मुश्किल काम था। तीसरी- जर्मन लोगों का सेंस ऑफ ह्यूमर उतना अच्छा नहीं होता।’
स्टाइनर ने बताया कि बॉलिवुड ऐक्टर जर्मनी में काफी पॉप्युलर हैं और इस विडियो के जरिए वह उनके प्रति सम्मान जताना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘बॉलिवुड एक सांस्कृतिक संस्थान है। यह दुनिया को जोड़ने का बेहतरीन जरिया है। मैं और मेरी पत्नी हिंदी फिल्मों के शौकीन हैं। हमने 150 से ज्यादा बॉलिवुड मूवीज़ देखी हैं।’