सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के वेस्टर्न कोस्ट पर 130 किमी/घंटे रफ्तार से तूफान आया है। नराबीन और कोलरॉय बीच पर 50 मीटर ऊंची लहरें उठीं। इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने 5000 से ज्यादा कॉल्स रिसीव की हैं। एक हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। 30 हजार घरों में पावर सप्लाई कट हो गई है। इंश्योरेंस डिपार्टमेंट ने कहा कि उसे क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में 200 करोड़ रुपए के नुकसान की भरपाई की एप्लिकेशन मिली हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तटीय इलाके में तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई है। आंधी की वजह से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं। दक्षिणी न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया और तस्मानिया में तूफान का असर बरकरार है। नॉर्थ कोस्ट में भी तूफान ने तबाही मचाई। सिडनी के कोलारॉय बीच पर मिट्टी कटने से घरों को खाली कराना पड़ा। यहां लहरों के टकराने से 20 से ज्यादा मकान ढह गए। ये पिछले 40 साल में आए तूफान में सबसे तेज है। बारिश की वजह से सात नदियों में बाढ़ की वॉर्निंग दी गई है। सिडनी में 24 घंटे में 150 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।