Tuesday , September 19 2023
Home / मनोरंजन / ग्लैमर / अक्षय ने यूट्यूबर को भेजा 500 Cr. का मानहानि नोटिस, सुशांत केस में घसीटा था नाम

अक्षय ने यूट्यूबर को भेजा 500 Cr. का मानहानि नोटिस, सुशांत केस में घसीटा था नाम

मुंबई,

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बिहार के यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी पर 500 करोड़ का मानहानि का केस किया है. राशिद ने कथित तौर पर अक्षय कुमार का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस में घसीटा था. राशिद के वायरल हो रहे वीडियो में उसने अक्षय कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती को कनाडा भागने में मदद की थी.

इतना ही नहीं राशिद ने अपने वीडियो में बताया है कि अक्षय ने सुशांत मामले को लेकर मुंबई पुलिस और आदित्य ठाकरे के साथ सीक्रेट मीटिंग्स ऑर्गनाइज की थीं. जहां तक इस मामले में अक्षय कुमार के बयान की बात है तो उन्होंने इस मामले को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है और ना ही उन्होंने कोई कोट दिया है.

मालूम हो कि इसी साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव कथित तौर पर मुंबई स्थित उनके फ्लैट पर पंखे से लटकता पाया गया था. उसके बाद से सुशांत की मौत की वजह को लेकर कई तरह की थ्योरीज सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं और तमाम लोगों ने तमाम तरह के वीडियो बनाकर अपलोड किए हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार अपनी फिल्म लक्ष्मी को लेकर बीते दिनों काफी सुर्खियों में रहे. फिल्म में अक्षय ने एक मुस्लिम लड़के का किरदार निभाया था जिस पर लक्ष्मी नाम की ट्रांसजेंडर का भूत आ जाता है. फिल्म इसके टाइटल और पटकथा को लेकर काफी विवादों में रही थी जिसके बाद फिल्म का नाम बदला गया था.+

आने वाले वक्त में अक्षय की कई फिल्में रिलीज के लिए कतार में लगी हुई हैं. सूर्यवंशी का जहां ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म रिलीज के लिए अटकी हुई है वहीं आने वाले वक्त में अक्षय अतरंगी रे, बेल बॉटम, और पृथ्वीराज जैसी बड़ी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे. हाल ही में उनकी फिल्म रामसेतु का भी ऐलान कर दिया गया है जिसके पोस्टर्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए.

About mpekhabar bhopal

Check Also

राम-सिया की भक्ति में लीन आराध्या बच्चन ने गाया भजन, वीडियो वायरल

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या 16 नवंबर को अपना जन्मदिन मना ...

Leave a Reply