बालाघाट
मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में नक्सलियों ने पर्चे बांटकर धमकी दी है कि वे पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की मौत का बदला लेंगे। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ स्पेशल जोन समिति की ओर से बांटे गए पर्चों में कहा गया है कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हमारे कॉमरेड शारदा, मंजेश एवं नंदा की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे।
इन तीनों नक्सलियों को मध्य प्रदेश पुलिस ने बालाघाट जिले में मुठभेड़ में मार गिराया था। शारदा (25) को पिछले महीने मारा गया। उस पर पुलिस ने आठ लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जबकि मंजेश (30) एवं नंदा (22) को पिछले साल जुलाई में एक मुठभेड़ में मौत के घाट उतारा गया था। ये तीनों नक्सली छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे।
पर्चे में कुछ कथित मुखबिरों को नाम लिखकर नक्सलियों ने धमकी दी है कि वे मौत की सजा भुगतने के लिए तैयार रहें। इसमें आगे लिखा गया है, ‘‘जनता की जन अदालत में मौत की सजा भुगतने को तैयार रहो।’’इस बीच, बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक केपी वेंकटेश्वर राव ने बताया कि पुलिस को नक्सलियों के पर्चे की जानकारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पहले से ही सतर्क है और बालाघाट में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।